पारले मिल डिस्लेरी कॉलोनी में युवक की संदिग्ध हालात में मौत
श्रावस्ती जनपद के ग्राम रायपुर विलेला, पोस्ट चेतियापुर, थाना गिलौला निवासी तेजप्रताप सिंह ने अपने चचेरे भाई विवेक सिंह (26 वर्ष) पुत्र विजय प्रताप सिंह की संदिग्ध मौत की सूचना दी है। विवेक सिंह पारले मिल जी ०बी ०एसोसिएशन कंपनी की ओर से पारले मिल में केमिस्ट के पद पर कार्यरत थे।जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 की शाम को परिजनों को दूरभाष के जरिए सूचना मिली कि विवेक सिंह का कमरा अंदर से बंद है और कमरे से दुर्गंध आ रही है। इस सूचना पर विवेक सिंह के परिजन और उनके पिता मौके पर पहुंचे। थाना फखरपुर बहराइच पुलिस और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां विवेक सिंह का शव पंखे से अंगौछे के सहारे लटकता हुआ मिला। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने थाने में लिखित सूचना देकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment