गोण्डा - विगत एक नवम्बर को धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम अहिरनडीहा में संपत्ति विवाद के चलते बेटो ने ही अपने बुजुर्ग पिता की मार-पीटकर हत्या कर दी थी तथा शव को खेत में फेंक दिया था। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में टीमे बनाकर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपेक्ष्य में गुरुवार को धानेपुर पुलिस ने घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त- राम सुरेश यादव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद सब्बल बरामद कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. राम सुरेश यादव पुत्र स्व0 हीरालाल यादव नि0 पूरे पण्डित वृन्दावन अहिरनडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-274/21, धारा 302 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01 अदद सब्बल।
No comments:
Post a Comment