Nov 6, 2021

कौडिया में तैनात दारोग़ा अखिलेश यादव ने दी हत्या की सुपारी,एसपी ने किया निलम्बित,हो सकती है गिरफ्तारी

गोण्डा - गोंडा में तैनात एक दरोगा पर खाकी को शर्मसार कर कानून से खेलने का आरोप लगा है,मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाई करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामला आजमगढ़ से जुड़ा है, दरोगा द्वारा आजमगढ़ भेजें भाई के हत्यारोपी की हत्या करवाने के लिए 3 शूटर भेजे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आजमगढ़ पुलिस ने गोंडा निवासी तीनों शूटर दीनानाथ यादव,डफली यादव तथा देवेंद्र नाथ यादव को किया गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है।
आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा दो हजार भी रुपए बरामद किया गया है।
बताया जा रहा कि जेल से छूटे भाई की हत्या के हत्यारोपी का कत्ल कराने के लिए दरोगा ने गोंडा से शूटर भेजे थे। मामले में गोंडा के कौडिया थाने में तैनात दारोग़ा अखिलेश यादव  सुपारी पर सुपारी देने का आरोप लगा है।
बताया गया कि, विगत 2020 में रंजिश में दारोग़ा अखिलेश यादव के भाई की हत्या हुई थी। गोंडा में तैनात दरोगा अखिलेश यादव को हिरासत में लेने के लिए आजमगढ़ से गोंडा के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है।
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग के मुताबिक़ अपने भाई के हत्यारे को मारने के लिए दारोग़ा अखिलेश यादव ने 20 हज़ार रुपये में सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।

No comments: