करनैलगंज/गोण्डा - भाई की रक्षा हेतु बहनों द्वारा पूजन अर्चन की पौराणिक मान्यताओं के लिये प्रचलित भाई दूज के पावन पर्व पर करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत जमदुतिया घाट पर प्रति वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मेले में भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही पावन सलिल सरयू में स्नान कर पूजन अर्चन का शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । सरयू तट स्थित जमदुतिया घाट पर बने श्री हनुमानजी व भगवान शिव शंकर के मंदिर पर मत्था टेकने वालों की कतारें लगी रहीं। वहीं मेले में स्थानीय दुकानदारों द्वारा अनेक प्रकार की दुकानें भी लगाई गई थीI मेले की सुरक्षा व्यवस्था में सुबह से ही पुलिस के जवान डटे रहे। वहीं स्थानीय लोगो मे हीरापुर शाहपुर के प्रधान लल्ला सिंह ने भी मेले की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
Nov 6, 2021
जमदुतिया घाट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे पुलिस के जवान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment