Nov 6, 2021

कर्नलगंज-12 वर्षीय बच्चे की डीसीएम ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, डीसीएम चालक फरार

करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार अनियन्त्रित अज्ञात डीसीएम की ने एक 12 वर्षीय बच्चे की जिन्दगी छीनकर उसके परिवार को तबाह कर दिया। मामला करनैलगंज- लखनऊ हाइवे अन्तर्गत भभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक चेतराम का 12 वर्षीय लड़का किसी कार्य से जा रहा था,इसी दौरान रोड़ पर अनियंत्रित गति से आ रहे एक डीसीएम ने उसे इस तरह चपेट में लिया कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत होगी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी । उधर बच्चे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

No comments: