Nov 3, 2021

घाघराघाट पुल क्षतिग्रस्त,दोनो तरफ लम्बा जाम, राहगीर परेसान

बाराबंकी - बहराइच- लखनऊ हाइवे अन्तर्गत घाघरा घाट पुल एकाएक क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते पुल के दोनों तरफ बहुत लम्बा जाम लग गया। एकाएक पुल में समस्या उत्तपन्न हो जाने के कारण और लोगो को जानकारी न होने की वजह से पुल के दोनों तरफ राहगीर फंस गये। फिलहाल प्रशासन द्वारा जाम में फंसे लोगो को बाहर निकालने के लिये कोशिश की जा रही है। और वाहनों को निकाला जा रहा है।

No comments: