Nov 4, 2021

फैन्सी रेडीमेड पर खरीददारी कर रहे व्यक्ति का 40 हजार रुपये गायब,सीसीटीवी की ली जा रही मदद

करनैलगंज/गोण्डा -  दीपावली पर्व पर कस्बे की एक रेडीमेड दुकान पर की खरीददारी करने गये व्यक्ति का 40 हजार रुपये  निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है,मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। पूरा मामला अरुन कुमार राजपूत पुत्र रामनरेश ग्राम व पोस्ट दुबहा बाजार थाना कौड़िया से जुड़ा है। पीड़ित अरुण द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया है कि बुधवार शाम करीब 8 बजे दीपावली पर्व पर वह अपने बच्चों के साथ करनैलगंज कस्बा स्थित फैन्सी रेडीमेड पर खरीददारी कर रहा था इसी दौरान उसके जेब से किसी ने 40 हजार रुपए निकाल लिया। मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न किया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह का कहना है कि कस्बा इंचार्ज से घटना की जाँच करायी जा रही है।

No comments: