गोण्डा/करनैलगंज - शुक्रवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष बाल कुमार पटेल (पूर्व सांसद) ने जनपद गोंडा अन्तर्गत हलधरमऊ के बरवलिया कुर्मी का दौरा किया। तथा लोगो से मुलाकत करके उन्हे जागरुक किया। राम सभा वर्मा प्रधान प्रतिनिधि बरवलिया कुर्मी के घर पहुँचकर उन्होने विभिन्न विषयों समाज में फैली गरीबी ,अशिक्षा तथा बेरोजगारी सहित अन्य विषयो पर गम्भीरता से चर्चा की । उन्होंने लोगों को समाज में एकता और भाईचारा बनाये रखने का संदेश दिया। तथा लोगों को जागरूक किया कि वें अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें जिससे कि समाज के साथ ही देश के तरक्की का मार्ग पर प्रशस्त हो सके,और देश से भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो सके ।
उन्होंने लोगों को मौलिक अधिकार के बारे में बताया और अपने अधिकारों का संरक्षण कैसे करना है उसके बारे में जागरूक किया ।
इस दौरान राम सभा वर्मा (प्रधान प्रतिनिधि ) ,अजय प्रताप वर्मा, सतीश वर्मा,संजय वर्मा मास्टर ,अनिल वर्मा ,रामपाल वर्मा,सोमपाल वर्मा,मनोरम वर्मा , नानबाबू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment