गोण्डा - शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 तथा जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इसमें जिलाधिकारी ने सर्विलांस टीम को सक्रिय रहकर डाटा कलेक्शन व उसके अनुसार लोगों को आवश्यकता सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने पर उसकी हिस्ट्री की जांच कराई जाए जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्विलान्स टीम जब जाए तो परिवार में उपस्थित सभी लोगों का डाटा ले, परिवार को कोई सदस्य यदि बाहर गया हो तो उसका भी डाटा रखा जाए। इसके साथ ही अधिक आयु के लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो उनका भी डाटा रखा जाए जो लोग होम आइसोेलेशन में है उनको फोन से बात करने के साथ-साथ रैपिड रिस्पान्स टीम रोजाना विजिट करें तथा फीडिंग का काम उनके आधार कार्ड लेकर ही करें तथा ऐसे मोबाइल फीड करें जिससे रिपोर्ट आने के बाद मरीज को ढूढ़ने में परेशानी से न हो। कोविड की ब्लाकवार समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि अब तक जनपद में 36557 सैम्पल कोरोना की टेंस्टिंग के लिए लिए गए हैं जिनमें 1431 टेस्ट पाॅजिटिव पाए गए। ब्लाकवार आंकड़ों के अनुसार बभनजोत में 19, बेलसर में 21, करनैलगंज में 140, गोण्डा नगर क्षेत्र में 389, हलधरमऊ में 33, इटियाथोक में 56, कटरा बाजार में 15, मनकापुर में 76, मसकनवा में 41, मुजेहना में 49, नवाबगंज मे 56 पण्डरीकृपाल में 20, परसपुर में 61, काजीदेवर में 129, रूपईडीह में 72, तरबगंज में 17, वजीरंगज में 39 तथा अन्य 198 पाजिटिव केस पाए गए हैं। कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर से 24406, ट्रूनेट से 1324, एन्टीजेन से 10779 टेस्ट कराए गए जिसमें 1431 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट के आधार पर अब तक जिले में 440 कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए।
कोविड-19 की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स की बैठक में नियमित टीकाकरण, फीडबैक, ड्राप आउट की स्थिति, संचारी रोगोें नियत्रंण की स्थिति की समीक्षा की। नियमित टीकाकरण की समीक्षा मेें जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 से जंग के साथ-साथ नियमित टीकाकरण, संचारी रोग नियत्रंण अभियान व अन्य नियमित स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जारी रखा जाय।
बैठक में प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 अरूण लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डा0 ए0पी0 मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिरकारी डा0 देवराज, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह, सहित डब्लूएचओ, यूनीसेफ व टीएसयू के प्रतिनिधि तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment