Aug 17, 2020

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,परिजनों को सौप दी दूसरे का शव,कोरोना से हुई थी मौत,मचा हडकम्प।

लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की  बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है,पहले तो घंटों मिला था शव वाहन , और उसके बदचअब शव ही बदल दिये जाने की बात से खलबली मच गयी है। एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद लाश बदल गई और उसका खुलासा तब हुआ जब परिजन लाश लेकर अंतिम संस्कार करने  पहुँचे ,तो पता चला लाश किसी दूसरे की है। टीएस मिश्रा अस्पताल प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही की बात उजागर हुई है।बता  देँ कि कल 64 वर्षीय रेलवे के रिटायर्ड कर्मी की कोरोना से मौत हुई थी आज दूसरे की लाश थमा दी गयी।स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर बुज़ुर्ग का शव दिया गया।

No comments: