Aug 9, 2020

शासन की अनोखी पहल,जिले मे जीवित एक मात्र स्वतंत्र्त्ता संग्राम सेनानी राम अचल आचार्य हुये सम्मानित।

गोण्डा - रविवार को भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति दिवस के मौके पर जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम अचल आचार्य जी को शासन के निर्देश पर व शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये अंग वस्त्र व धनराशि को एसडीएम कर्नलगंज  ज्ञान चंद गुप्ता जी द्वारा उनके पैतृक आवास पर जाकर सम्मानित किया गया। बता देँ  कि वर्तमान दौर मे श्री राम अचल आचार्य जी जिले के करनैलगंज तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज कस्बे के एक प्रसिध्द  मंदिर मे पूजा अर्चना करते हैं और बहुत ही वृध्द  हैं। शासन के निर्देश पर आज एसडीएम द्वारा सम्मानित किये जाने पर पुरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है।

No comments: