करनैलगंज/ गोंडा - साथी अधिवक्ता के परिजनो पर एकपक्षीय कार्यवाई से नाराज अधिवक्ताओ का गुस्सा आज सातवें आसमान पर दिखा।तहसील खुलते ही सभी अधिवक्ता लामबन्द होकर गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर पहुँच गये,अपर पुलिस अधीक्षक समेत हल्का दरोगा के विरुद्ध साथी अधिवक्ता के परिजनों पर एकपक्षीय कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाते हुये गोंडा - लखनऊ राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। तथा जमकर नारेबजी की। बता देँ कि,ग्राम पंचायत गोनवा (सूबेदार पुरवा) में एक महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें महिला ने गांव के ही चार लोगों द्वारा उसके बेटे की पिटाई का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया था।और मामले मे आरोपी पक्ष को पुलिस द्वारा कुछ लोगो को थाने लाया गया था। प्रकरण मे दूसरे पक्ष का आरोप है कि इस हाथापाई में उन लोगों को भी काफी चोटें आई लेकिन पुलिस ने ना तो उनका प्रार्थना पत्र लिया और ना ही मेडिकल करवाया। उक्त मामले मे तथा पक्षीय कार्रवाई करते हुये उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया गया। प्रकरण मे सोमवार को सुबह तहसील खुलते ही अधिवक्ताओ का गुस्सा सातवें आसमान पहुँच गया। नाराज अधिवक्ताओ ने
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय मिश्र की अगुवाई मे सड़क जाम करके जमकर नारेबजी की और मामले मे दोषियो के विरूध मामला दर्ज करने की माँग पर अड़ गये। मौके पर पहुँचे उप जिलाधिकारी ज्ञानच्ंद गुप्ता को 3 को सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे अधिवक्ता के परिजनों का मेडिकल कराने और पुलिस द्वारा घर की महिलाओं को अपमानित किये जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने तथा मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग शामिल है।
जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह,एसएसआई विनय यादव,कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव,शिवशरण गौड सहित अन्य कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुच गये।
No comments:
Post a Comment