Aug 9, 2020

एक पुलिसकर्मी सहित 5 कोरोना पॉजिटिव,लगातर बढ़ रहे संक्रमण से दहशत मे कस्बावासी ।

करनैलगंज /गोंडा -  कोविड 19  टेस्ट में कोतवाली के एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोग पॉज़िटिव पाये गये हैं।नगर मे लगातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमितो की वजह से अब कस्बा वासियों मे दहशत बढती जा रही है।सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा द्वारा दी गयी जानकारी के मुतविक  आज हुए टेस्ट में एक महिला व स्थानीय थाने  में तैनात एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। उधर कई दिनों से कस्बे में कोरोना के मरीजों का तादात लगातार  बढ़ती जा रही है। जो कहीं न कहीं खतरे की घंटी से कम नहीं। लोगो द्वारा सरकारी निर्देशों का सही तरीके से पालन न किये जाने से और सतर्कता न बरतने की वजह से भी इस बिमारी का फैलाव हो रहा है। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिनपर समाज के सुरक्षा की जिम्मेदारी है,लेकिन लोग सावधानी बरतने को तैयार नहीं हैं भले ही उसका खमियाजा उन्हे भुगतना पड़े ।अभी कुछ दिनो पहले नगर मे एक परिवार मे  दर्जनो लोग पाजिटिव आये  थे,उसके बाद सीएचसी  के तीन  डाक्टर व उनके  पारिवारिक सद्स्य सामुहिक रुप से कोरोना पाजिटिव मिले तथा तहसील परिसर के बाद अब देखते ही देखते  पुलिस थाना भी कोरोना की चपेट मे आ गया।  आज कोतवाली के एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अन्य पुलिसकर्मी भी डरे हुए हैं। तथा पुरे कस्बे मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते  दायरे को लेकर लोगो मे दहशत है।

No comments: