Aug 17, 2020

तालाब मे डूबकर अधेड़ की मौत,घर मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव पीएम हेतु भेजा।

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत गाय  चराने  गये एक अधेड़  की गाँव के ही पास एक तालाब मे  डूबकर मौत हो गई,  उसकी मौत सूचना से परिजनो मे कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताविक  कोतवाली  क्षेत्र अन्तर्गत नरायनपुर माझा (लालापुरवा) निवासी   प्रेम लाल गुप्ता आयु करीब 50 वर्ष सुबह गाय चराने के लिये घर से गया था,जिसकी गाँव के  पास एक तालाब मे डूबकर मौत हो गयी। मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। तथा घटना की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

No comments: