Feb 17, 2020

शव बदलने के मामले में मुकदमा दर्ज,मृतक के बेटे ने दर्ज कराया केश।

लखनऊ -  

लखनऊ के प्रसिद्ध सहारा अस्पताल के प्रबंधन और स्टाफ पर मृत महिलाओ के शव को बदलने के मामले में FIR दर्ज हुई है।मामले में मृतक इशरत मिर्ज़ा के बेटे एजाज हैदर के बेटे ने मुक़दमा दर्ज कराया है।जिसमे अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ की लापरवाही के चलते इशरत मिर्ज़ा का शव लेकर किसी और को देने का आरोप है। किसी और के शव का अंतिम संस्कार किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा कर दिया गया था,बीते दिनों बुर्जुर्ग अर्चना गर्ग की जगह इशरत मिर्जा का शव लेकर कर दिया था और गर्ग फैमिली ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।मामले में विभूतिखण्ड थाने में सहारा अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

No comments: