करनैलगंज/गोण्डा - जनपद गोण्डा मे कलहंस वंश की छठी रियासत(छः द्वारों) मे शाहपुर रियासत के वारिस रहे लाल बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ लाल साहब( 70वर्ष ) का गुरुवार की शाम को ह्र्दयगति रुकने से अचानक निधन हो गया,जिनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को पुरवाघाट स्थित सरयू तट पर किया गया।उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये सरयू तट पर कई जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों व हजारों की तादात में लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।लाल साहब ने अपने सार्बजनिक जीवन की शुरुआत ग्राम सभा की राजनीति से की। कभी वह, कभी उनकी धर्मपत्नी तो कभी उनके बेटे उनके रियासती गाँव शाहपुर के प्रधान रहे।बताते चलें कि सिर्फ शाहपुर ही नहीं बल्कि वो अपनी ससुराल सुल्तानपुर जिले की राजनीति में भी सक्रिय रहे, उनकी पत्नी जनपद सुल्तानपुर के ग्राम मेरी अट्टईसी की प्रधान रहा करती हैं।दलीय राजनीति में लाल साहब वैसे तो आरएसएस बैकग्राउंड के थे लेकिन राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने श्रीमती मेनका गाँधी के नेतृत्व में बने "राष्ट्रीय संजय मंच" के बैनर तले मेनका गाँधी की सुल्तानपुर के बरौसा में आयोजित सभा से की।लेकिन रियासत का प्रभाव जनपद गोंडा में होने और यही का पैतृक इतिहास रहने के कारण राजनीति में गोंडा में ही सक्रिय होने का मन बनाया और भारतीय जनता पार्टी में सम्लित हुए। हर स्तर पर सक्रिय रहे। वर्ष 1989 में करनैलगंज विधान सभा क्षेत्र से इन्हें BJP का टिकट मिला, चुनाव लड़े किन्तु सफलता हासिल नही हो पाई। संगठन की राजनीति में अनवरत सक्रिय रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया।
वर्तमान में वो BJP के प्रदेश परिषद के सदस्य चुने गए। ज़िला सहकारी उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष भी थे। वो सिर्फ दलीय राजनीति में ही सक्रिय नही थे, सामाजिक सरोकारों से उनका बेहद लगाव था। कई संस्थाओं को भी उन्होंने स्थापित किया। भैया भगौती प्रसाद इंटर मीडियट कालेज शाहपुर, संस्कृत विद्यालय शाहपुर आदि उसके प्रमाण है।
इनके निधन पर आज उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह,विधायक विनय दूवेदी, विधायक पलटूराम,सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सुपुत्र करन भूषण सिंह,करनैलगंज विधायक लल्ला भैया के सुपुत्र शारदेन सिंह, बेंकटेश सिंह,पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी,भाजपा नेता अकबाल बहादुर तिवारी, पीयूष मिश्रा, संजीव सिंह, बच्चा साहब परसपुर स्टेट, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, कमियार स्टेट, अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्षत्रिय परिषद के अध्यक्ष अवधेश सिंह,पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई कामेश प्रताप सिंह,उच्च शिक्षा आयोग के सदस्य डॉ शेर बहादुर सिंह,के वी सिंह, नान बच्चा पाण्डेय,अशोक सिंह, संजय दुबे, डॉ परमेश्वर सिंह, डॉ ऐ के सिंह, प्रमोद सिंह ,लल्ला सिंह, के एल वर्मा,जानी सिंह सरदार सहित हजारों लोगों ने सरयू तट पहुँचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी।उनके निधन पर शुक्रवार को भैया भगौती सिंह इन्टर कालेज शाहपुर,गयादीन सिंह इण्टर कालेज प्रहलादगंज,जगन्नाथ इण्टर कालेज परसपुर में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।



No comments:
Post a Comment