Feb 7, 2020

गौआश्रय केंद्र का गेट टूटकर गिरा,मलबे में दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना अन्तर्गत गोड़वा गाँव मे निराश्रित जानवरों को पनाह देने के लिये बनाये गये गौआश्रय केन्द्र   का गेट टूटकर गिर जाने से जानवरो के लिये भूषा ले जाने वाले ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी ।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि,शुक्रवार को जनपद बहराइच अन्तर्गत अभनापुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र रामलखन ट्रैक्टर ट्रॉली पर गोड़वा गौआश्रय केन्द्र पर रखे गये जानवरो के लिये भूषा लेकर गया था और गौआश्रय केंद्र के गेट मे ट्रैक्टर लेकर अन्दर घुस रहा था इसी दौरान गौआश्रय केंद्र का गेट टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिससे मलबे में दबकर ट्रैक्टर चालक राजकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है।

No comments: