करनैलगंज / गोण्डा -
जनपद ने छः द्वारों में सुविख्यात शाहपुर स्टेट के वारिस स्व भैया भगौती प्रसाद सिंह के सुपुत्र संघर्ष व ईमानदारी के पर्याय भाजपा के वरिष्ठ नेता विंधेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ लाल साहब का ह्र्दयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।
70 वर्षीय स्व लाल साहब भाजपा के प्रांतीय सदस्य व जिला उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष थे। उनके आज आकस्मिक निधन पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया, बावन सिंह, पल्टूराम, प्रतीक भूषण सिंह,पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, अवधेश सिंह अशोक सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह,बच्चा साहब, डॉ ऐ के सिंह,डॉ राम कुशल सिंह, डॉ आर बी सिंह, डॉ ओ पी सिंह, दीपक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने गहरी सम्बेदना व्यक्त की है। उनके निधन की सूचना पर शाहपुर स्थित पैतृक आवास पर करुणा क्रन्दन मच गया और देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई हुई है।



No comments:
Post a Comment