Feb 7, 2020

पुलिस की वड़ी कार्यवाही,लाखो रु जाली नोट व नोट छापने के उपकरण सहित 5 गिरफ्तार।

बस्ती - पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी बस्ती  अनिल कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे  एसओजी प्रभारी,थानाध्यक्ष कलवारी की संयुक्त टीम द्वारा  मुखबिर सूचना पर दिनांक 06.02.2020 समय 17.40 बजे अक्सडा पुल के पास से पाँच अभियुक्तो को जाली नोट कुल 181200/-रूपया के साथ  गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार अभियुक्तो की निशान देही पर अभियुक्त अभय कुमार श्रीवास्तव के घर से नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-

1- गणेश मौर्या पुत्र श्याम प्रकाश  सा0 महराजगंज थाना महराजगंज  जनपद आजमगढ़ (जाली नोट 55,000 रूपये प्रत्येक नोट 200  रु0 का कुल 275 नोट सभी का सीरीयल नं0 9CG790501 बरामद) ।
2- अजय यादव पुत्र जनार्दन यादव सा0 मोतीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती (जाली नोट 45,000 रूपये प्रत्येक नोट 200 रु0 का कुल 225 नोट सभी का सीरीयल नं0 9CG790501 बरामद)।
3- अमृत सेन पुत्र राम स्वारथ सा0 मुसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर नगर (जाली नोट 30,000 रूपये प्रत्येक नोट 200 रु0 का कुल 150 नोट सभी का सीरीयल नं0 9CG790501 बरामद) ।
4- विजय प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश  सा0 मुसेपुर  कला थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर नगर (जाली नोट 25,000 रूपये प्रत्येक नोट 200 रु0 का कुल 125 नोट सभी का सीरीयल नं0 9CG790501 बरामद) ।
5- अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सा0 केवचा थाना कलवारी जनपद बस्ती  (जाली नोट 26200 रूपये प्रत्येक नोट 200 रु0 का कुल 131 नोट सभी का सीरीयल नं0 9CG790501 बरामद)।

बरामदगी -

1. जाली नोट कुल 181200/-रूपया
2. अर्ध निर्मित नोट कुल 74 पेज
3. छपे हुए कटे फटे नोट 15 पीस
4. सफेद कागज 20 पेज
5. डाटा केवल 2 पीस, स्केल 2, कटर 2
6. लैपटॉप 01 अदद ,प्रिन्टर 01 अदद
7. 05 अदद मोबाइल  फोन
8. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस DL-75-Z-0216
मामले मेंअभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग अभय श्रीवास्तव के घर पर जाली नोट छापते थे तथा उन नोटो को मार्केट  में ले जाकर चलाते थे तथा जाली नोट के बदले जो पैसा हम लोगो को मिलता था वह सारा पैसा आपस में हम लोग बराबर हिस्सो में बाँट लेते थे यह कार्य हम लोग पिछले एक वर्षो से कर रहे है । हम लोग यह कार्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते है ।

उक्त  के सम्बन्ध मे  थाना कलवारी जनपद बस्ती में  अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 31/2020 धारा 489-A,489-B,489-C,489-D IPC मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

No comments: