गोण्डा -
शुक्रवार को गोंडा रेलवे स्टेशन के कचहरी हाल्ट पर डीजल वैगन पर चढ़कर टिक टॉक बनाना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब वह ऊपर से जा रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया।
बताया जा रहा कि शुक्रवार सुबह कुछ लड़के निकले थे जिसमे से एक युवक स्टेशन पर पेट्रोलियम डीजल बैगन इंजन पर चढ़कर टिक टॉक बनाने में मशगूल था इसी बीच ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से वह झुलस कर घायल हो गया। उसकी स्थिति को देखकर उसके साथी भयवश उसे छोड़कर वहाँ से साथी भाग गये। स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। और उसके नाम पते की जानकारी अभी नही हो पायी है।

No comments:
Post a Comment