करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार की रात्रि निमंत्रण खाकर अपने पति के साथ घर वापस लौट रही महिला को लहूलुहान करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। और उसे जेल रवाना कर दिया।बता दें कि विगत बुधवार की रात्रि में मुंडेरवा निवासी मीना पत्नी प्रेमलाल पर बाँके से हमला करके उनका एक पैर काट दिया था। उक्त प्रकरण में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था तथा पुलिस की दो टीमें लगातार अभियुक्त विवेक मिश्रा पुत्र माताबदल शुक्ल पुरवा मुंडेरवा की गिरफ्तारी हेतु लगाई गई थीं।जिसमे एक टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक में के के राणा तथा दूसरी टीम का नेतृत्व एसएसआई राकेश कुमार सिंह कर रहे थे। ऐसी दौरान मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी विवेक मिश्रा को हमले में प्रयुक्त बाँके व एक अदद नाजायज चाकू के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया।
Feb 14, 2020
महिला पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी खून से सने बाँके सहित गिरफ्तार,जेल रवाना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment