Feb 14, 2020

दो सांडों की लड़ाई में बाइक सवार की मौत

।कारनैलगंज-/गोण्डा -  शुक्रवार की शाम रात्रि 8:00 बजे कर्नलगंज से गोण्डा ओर जाते समय एक व्यक्ति प्लंबर का कार्य करने वाला ननके पासवान पुत्र श्री शिव प्रसाद पासवान उम्र करीब 30 वर्ष निवासी-ग्राम कौड़हा जगदीशपुर  थाना कटरा बाजार जिला गोंडा जो मोटरसाइकिल से जा रहा था की चौरी चौराहा के पास प्रानपति स्कूल के सामने सड़क पर दो सांडों की लड़ाई  में टकरा गया।और मोटरसाइकिल गिर जाने से सिर में चोट आने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।

No comments: