गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक की शीशामऊ शाखा में कार्यरत फील्ड अफसर द्वारा फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मौके की जाँच कर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।बताया जा रहा कि भारतीय स्टेट बैंक की शीशामऊ शाखा में अभी करीब 6 माह पूर्व अंकुर 40 वर्ष की तैनाती हुई थी तभी से वह यहाँ विभागीय काम काज में व्यस्त रहते थे,और जिला मुख्यालय पर किराये पर रूम लेकर वहीं से आते जाते थे, ये मूल रूप से पड़ोसी जनपद बाराबंकी के रहने वाले थे।इनके बच्चे लखनऊ में रहते हैं। बीती रात्रि अंकुर ने कमरे में फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया, जिसका कारण अभी पता नही चल सका है।
Feb 15, 2020
शीशामऊ एसबीआई के फील्ड अफसर ने लगाई फाँसी,मचा कोहराम,पुलिस मौके पर।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment