परसपुर/गोण्डा -
14 फरवरी को जब महानगरों के पाश्चात्य सभ्यता में खोए हुए लोग वैलेंटाइन दिवस मना कर प्रेम का झूठा प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में अधिकांशतः ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने अपने देश अपनी मिट्टी के प्रेम में डूबकर विगत वर्ष इसी दिन पुलवामा आतंकी हमले में वतन पर शहीद होने वाले अमर बलिदानियों को याद किया।ऐसा ही कुछ नजारा परसपुर के नन्दौर में बन्धा चौराहे पर देखने को मिला। जहाँ क्षेत्र के युवाओं ने मोमबत्ती जुलूस निकालकर पुलवामा के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने नन्दौर के बंधा चौराहे से सकरौर के हनुमान मंदिर तक मोमबत्ती लेकर पैदल मार्च किया और भारत माता की जय के नारे के साथ पुलवामा के वीर बलिदानियों को याद किया। जुलूस के बाद शहीदों के सम्मान में 17 फरवरी को एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम सह विराट कवि सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा भी निश्चित की गई। इस अवसर पर कवि जय दीप सिंह सरस, सूरज सिंह, डाॅ बबलू पाठक, चन्दन पाठक, संजीत कुमार सिंह, रानू सिंह, पंकज सिंह, मो. मुशीर, सत्यम सिंह, जितेश सिंह, संजय अवस्थी, समेत सैकड़ों क्षेत्रीय युवा उपस्थित रहे ।



No comments:
Post a Comment