करनैलगंज /गोंडा -
शनिवार को समाधान दिवस में 10 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई । करनैलगंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस की सुनवाई एडिशनल एसपी महेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया ने किया। इस दौरान आई दस शिकायतों में दो मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु टीमें भेजी गई । इस दौरान कोतवाल के के राणा, अपराध निरीक्षक बृजेश यादव , वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सोनवारा के गलियन पुरवा की रहने वाली मीना देवी पत्नी बाबूलाल ने गांव के ही संतोष पुत्र शांतिलाल के विरुद्ध उनके घर के जाने के रास्ते पर टीन शेड लगा कर रास्ता बंद कर दिए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है।जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समाधान दिवस अधिकारी के द्वारा क्षेत्र के उपनिरीक्षक को जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। नगर क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले के आयोजन में वरिष्ठ अधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण समाधान दिवस में भी फरियादियों की संख्या कम दिखी। समाधान दिवस में क्षेत्र के कई राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment