सरधना/मेरठ - रविवार शाम को सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को अल्टो कार ने मेरठ-करनाल हाइवे पर इकड़ी चौराहे के पास रौंद डाला जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने कार का पीक्षा करके भाग रहे कार चालक व उसके साथी दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनो युवक शराब के नशे में बताये जाते हैं । 108 वाहन से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।मृतक मजदूरों की पहचान सुक्का तथा हबीब निवासी गांव मैहरमती गणेशपुर के रूप में हुई।दोनो मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे। एक ही गांव में एक साथ दो मौतों से गांव में मातम पसरा है।
Feb 16, 2020
आल्टो ने दो मजदूरों को रौंदा,एक साथ 2 मौतों से गाँव मे छाया मातम,खौफनाक मंज़र।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment