Feb 17, 2020

तेज रफ्तार ट्रक व वैन में जोरदार भिड़न्त से बड़ा हादसा वाहन में लगी आग,7 लोग जिंदा जले।

उन्नाव -  तेज रफ्तार ट्रक व एक वैन में जोरदार टक्कर हो गई जिससे वैन में आग लगने से 7 लोगो के जिंदा जलने की खबर से हड़कम्प मच गया,पुलिस तथा फायर विग्रेड के जवान अवशेष निकालने में जुटे हुये हैं ।बताया जा रहा है कि, उक्त वैन में करीब पाँच लोग सवार थे। दुर्घटना में  पांच लोगो का अवशेष पुलिस द्वारा निकाला जा चुका है। मिली जानकारी के मुताविक दो लोगों के अवशेष अभी भी वैन की आगे वाली सीट पर दो लोग मौजूद दिख रहे हैं। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकालने में जुटी हुई है।घटना जे बाद उन्नाव-हरदोई मार्ग पर लम्बा जाम लग गया है। सूत्रों के अनुसार उक्त घटना बांगरमऊ के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास घटित हुई।

No comments: