Feb 28, 2020

बच्चन परिवार की बहू ने उत्तरी भवानी में टेका मत्था,माँगी मन्नतें, लिया आशीर्वाद।

गोण्डा - प्रलय काल मे जब पृथ्वी पूर्णतयः जलमग्नि थी,तब हिरण्याक्ष्य नामक असुर को मारने के लिये अवतरित भगवान विष्णु की स्तुति पर उमरीबेगमगंज अन्तर्गत मुकुन्दपुर स्थित वीरान जंगलों में अवतरित तथा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश मे सुविख्यात व सुप्रसिद्ध जगतजननी माँ उत्तरी भवानी बाराही देवी की चौखट पर शुक्रवार को बच्चन परिवार की सबसे बड़ी बहू श्रीमती हेमलता श्रीवास्तव ने माथा टेका और ममतामयी माँ भगवती के दरबार मे पूजन;अर्चन कर व प्रसाद चढ़ाकर इच्छित मनोकामना पूर्ति हेतु मन्नत माँगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान तथा शिक्षा शास्त्र में परास्नातक श्रीमती हेमलता जी मधुयामिनी, मधुकलश ,निशा निमंत्रण तथा  मधुशाला जैसी मशहूर रचनाओं  के जनक हरिवंश राय बच्चन कि बड़े भाई की बहू हैं भारतीय रेलवे उच्च अधिकारी की सुपुत्री हेमलता श्रीवास्तव जी की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा कानपुर में हुई तथा उनका विवाह इलाहाबाद जीरो रोड निवासी श्री बच्चन जी के भतीजे श्री श्याम प्रकाश श्रीवास्तव जी प्राचार्य कर्नल गंज इंटर कॉलेज इलाहाबाद के साथ 1970 में हुआ था ।
सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन के बारे में बात करने पर मुस्कुरा उठी उन्होंने कहा अमिताभ अपने प्रारंभिक जीवन से ही पढ़ाई में तेज तथा धुन के पक्के थे। बच्चन परिवार की बड़ी बहू हेमलता श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार को अपने पारिवारिक सदस्य कौशलेन्द्र श्रीवास्तव व पारिवारिक मित्र आशीष कुमार सिंह के साथ लखनऊ से मुकुन्दपुर पहुँचकर माँ वाराही का दर्शन किया।इस मौके पर मन्दिर के पुजारी महन्त राघवदास,पुजारी योगेंद्रदास तथा सन्त ज्ञानेश्वर दास ने उन्हें दर्शन पूजन में सहयोग किया और मॉं भगवती के पौराणिक चरित्र व महात्म्य का वर्णन सुनाया।

No comments: