Feb 18, 2020

मुँह चिढ़ा रहा है धमसड़ा गाँव मे बना स्वास्थ्य उपकेंद्र,लगा है ताला,तहसील दिवस में शिकायत।

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित धमसड़ा गाँव मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनमानस को गाँव मे ही स्वास्थ्य सुबिधायें मुहैया कराने कर उद्देश्य से बनाया गया उपकेंद्र  ग्रामीणों को सुबिधा देने  के बजाय मुँह चिढ़ा रहा है।मंगलवार को मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा सम्पूर्ण समाधान में मुख्य विकास अधिकारी से की गई। सीडीओ ने मामले को गम्भीरता से लेकर स्वास्थ्य विभाग को सीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।धमसड़ा गाँव निवासी प्रिंस कुमार, अतुल कुमार, सत्यनारायण, चन्दन तथा शिवा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत में सीडीओ शशांक त्रिपाठी को बताया गया है कि,गाँव मे करीब 4 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को सुबिधा दिये जाने हेतु स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते  तब से अब तक ग्रामीणों को कोई सुबिधा नही मिल पाई है।इतना ही नही ग्रामीणों ने उक्त केन्द्र पर अक्सर ताला लटकने की शिकायत की है। प्रिंस कुमार सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने धमसड़ा उपकेंद्र पर सीघ्र डॉक्टर के नियमित बैठने और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुबिधायें दिलाये जाने की माँग की है।

No comments: