Feb 24, 2020

नोडल अधिकारी पहुँचे गोण्डा, किया विभिन्न दफ्तरों व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण।

गोण्डा - 
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डा0 राज शेखर ने सोमवार को जनपद के विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के बाद विभिन्न सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दीं।नोडल अधिकारी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में 7.29 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन 13 आरक्षी बैरकों का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने कार्यदाई संस्था सीएण्डडीएस के अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने प्लास्टर की मोटाई मानक अनरूप है अथवा नहीं, चेक करने के लिए दीवाल के प्लास्टर को अपने सामने ही कटवाकर देखा। बताया गया कि 13 बैरकों में प्रत्येक बैरक में 16 आरक्षियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके बाद नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग में नवनिर्मित बहुउद्देश्याीय बीज गोदाम और तकनीकी भवन का निरीक्षण किया। ज्ञात हुआ कि भवन निर्मित होकर हैण्डओवर की स्थिति में आ गया है। उन्होने भवन को शीघ्र्र ही हैण्ड ओवर कराने के निर्देश कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारी को दिए हैं। वहां पर भी उन्होंने दीवाल की प्लास्टर को कटवाकर उसकी मोटाई व गुणवत्ता का परीक्षण किया।



तदुपरान्त वे उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल के कार्यालय पहंुचे। वहां पर पहुंचते ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के बारे में पूछा तथा गुुणवत्तापूर्ण निस्तारण का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए। निर्माण की विभिन्न साइटों का सेस कटौती की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। सेस कटौती लगातार होती रहे इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय बनाकर नए कार्यों की जानकारी लेतेे रहने व सेस कटौती सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उपश्रमायुक्त रचना केसरवानी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद गोण्डा में कुल 3786 साइटें पंजीकृत हैं। इसी प्रकार गोण्डा 80 हजार श्रमिकों का पंजीकरण हो चुुका है और मण्डल में दो लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा चुका है। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि श्रमिकों की ज्यादा संख्या वाले स्थानों पर जाएं और प्रोजेक्टर के माध्यम से श्रमिकों को जागरूकता सम्बन्धी वीडियो दिखवाएं और जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने वहां पर अटल आवास, एनपीएस स्कीम, श्रम योगी मानधन योजना की स्थिति, चिकित्सा सहायता योजना की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। कक्षों के निरीक्षण के दौरान अनवाश्यक फाइलोें की वीडिंग कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पर कार्यालय परिसर में ही उन्होंने डीएम व सीडीओ के साथ पौध रोपण भी किया।

श्रम विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी ने सिंचाई विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर पहंुचते ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो कर्मचारी विशाल प्रसाद के आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र को दिखाने को कहा। इस पर सम्बन्धित पटल सहायक नोडल अधिकारी को आकस्मिक अवकाश का प्रार्थनापत्र नहीं दिखा सके। इससे नाराज नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारी को तलब कर फटकार लगाई तथा मन लगाकर काम करने की नसीहत दी। इसके बाद उन्होंने नहरों की सफाई कार्य का ड्रोन कैमरे से ली गई वीडियो फुटेज को कम्प्यूटर में चलवाकर देखा जिससे वे संतुष्ट नहीं दिखे और निर्देश दिए कि भविष्य में वीडियो को कम ऊंचाई तथा धीमी गति से बनाया जाय जिससे नहरों में कराए गए कार्य को स्पष्ट रूप से ददेखा जा सके।

इन अवसरों पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, एसडीएम सदर वीर बहादुुर यादव, सीओ लाइन कृपाशंकर कनौजिया तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण रहे।

No comments: