Oct 2, 2019

गाँधी व शास्त्री की जयंती पर प्लास्टिक उत्पादों को बंद करने का लिया गया संकल्प।


राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई।सरकारी विभागों के साथ निजी संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित कर दोनो महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर आयुक्त महेंद्र कुमार, डीआईजी राकेश सिंह डीएम डॉ नितिन वंसल व पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर द्वारा दोनो महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर मौजूद लोगों को स्वच्छता व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई तथा प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग बंद करने का संकल्प दिलाया गया। वहीं सरकारी संस्थाओं के साथ ही साथ गैर सरकारी संस्थाओं में भी कार्यक्रम हुआ जिसमें आजाद युवा फाउन्डेशन, रुद्रा कोचिंग क्लासेज द्वारा प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग न करने के लिये रैली निकालकर जनजागरण किया गया और इससे होने वाले नुकसान बताया गया, क्षेत्र के अंश एकेडमी स्कूल चचरी में भी गाँधी व शास्त्री जयंती मनाई गई तथा स्वच्छता पर जोर देते हुये  प्लास्टिक उत्पादों से बचने का संकल्प बच्चों को दिलाया गया। इसी प्रकार तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्र के दोनों महापुरुषो के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

No comments: