करनैलगंज गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेंहदीहाता (नचनी) में गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की गई। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज मुकदमे में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि बीते 6 नवंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे भानमती पत्नी भगौती प्रसाद, निवासी मेंहदीहाता नचनी, अपने खेत से घर वापस आ रही थीं, तभी ग्राम नचनी के पास मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 43 बीई 1458) सवार रामभजन पुत्र गोपाले, निवासी कुम्हड़ौरा ने भानमती को टक्कर मार दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पीड़िता के नाती शिवा वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के नाती के तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर जांच - पड़ताल शुरू कर दी है।
Nov 7, 2025
बाइक सवार की टक्कर से महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment