वजीरगंज/ गोण्डा , जनपद के वजीरगंज शिक्षाक्षेत्र अन्तर्गत गाँव मठिया का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अपनीं कार्यशैली व नवाचार के अक्सर चर्चा में रहता है, यह स्कूल आज एक बार फिर स्कूल के अध्यापकों द्वारा अनोखी मिसाल पेशकर आमजन में चर्चित हो रहा है,मठिया गाँव के सबसे बुजुर्ग बाबा चुन्नीलाल जो अपने जीवन के 100 वर्ष पार कर चुके हैं, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आज उनको सम्मानित करते हुये अध्यापकों द्वारा फल व मिठाई भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया गया व उनकी लम्बे उम्र की कामना की गयी ।
बता दें कि, गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया को बाबा ने अपना जमीन विद्यालय को दान कर दिया गया था, जिससे स्कूल में आज बच्चे पढ़ रहे हैं और उनके इस पुण्य कार्य की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सुनील आनन्द,रमेश कुमार व अनिल कौशल ने बाबा चुन्नीलाल जी का आशीर्वाद लिया।अध्यापकों का कहना है कि, इस उम्र में भी बाबा हमेशा खुश रहते हैं व समाज के लिये समर्पित रहते हैं।
No comments:
Post a Comment