Oct 2, 2019

करनैलगंज / गोंडा- रामलीला मंचन में हुआ लंकादहन व अक्षयकुमार वध।



करनैलगंज/ गोण्डा  , नगर में सैकड़ो वर्ष पूर्व शुरू हुई रामलीला आज भी परम्परागत रूप से मंचित हो रही है,करीब एक माह तक चलने वाली रामलीला मंचन में बुधवार को श्रीराम भक्त हनुमान द्वारा लंकादहन और अक्षय कुमार वध किया गया। इस मौके पर रामलीला मैदान में चारो तरफ दर्शक उत्साह के साथ खड़े रहे ।

No comments: