Jan 7, 2026

कर्नलगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 427/2025, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- जितेन्द्र चौहान पुत्र रामदत्त निवासी ग्राम कोचा कासिमपुर थाना को0 कर्नलंगज गोण्डा को कठहुआ पुल के पास गद्दोपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.10.2025 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज तेज प्रताप सिंह मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि 1- रामसूरत लोनिया पुत्र शेष राम उर्फ बुद्ध लोनिया निवासी बरजोनगर थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह बनाकर चोरी, नकबजनी आदि घटनाओं को अंजाम देकर धनार्जन करता है। गिरोह के सदस्य अशोक उर्फ लम्बू, जितेन्द्र चौहान और मो0 सगीर हैं। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोह-चार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसमें आज दिनांक 07.01.2026 को थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह के सदस्य जितेन्द्र चौहान पुत्र रामदत्त निवासी ग्राम कोचा कासिमपुर थाना को0 कर्नलंगज गोण्डा को कठहुआ पुल के पास गद्दोपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त
01. जितेन्द्र चौहान उर्फ अमताज पुत्र रामदत्त निवासी कोचा कासिमपुर को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-427/2025, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा।


No comments: