Jan 17, 2026

तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

 तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच। जनपद की समस्त तहसीलों में शुक्रवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील महसी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याएँ सुनी गईं तथा संबंधित अधिकारियों को जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। कुछ मामलों में टीम गठित कर मौके पर भेजते हुए स्थलीय जाँच के पश्चात निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित राजस्व, पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: