Jan 16, 2026

एचआईवी से मां की मौत, रिश्तेदारों ने मोड़ा मुँह, शव के पास बिलखता रहा 8 वर्षीय बच्चा

एटा - एच आई वी संक्रमित मां की मौत पर रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया, मां के शव के पास  आठ वर्षीय बच्चा रोता बिलखता रहा । बता दें कि पिता की भी एक आई  वी से एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी, अब मेडिकल कॉलेज में भर्ती मां की मौत से बच्चे के सिर से मां - बाप का साया उठ गया। मां की पर सगे - संबंधी या परिवारी जन कंधा देने नहीं पहुंचे, पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार
कराया । वहीं चाचा व अन्य रिश्तेदारों की संपत्ति पर नजर बताई जा रही है, जबकि मां के इलाज में किसी ने एक रुपए की मदद नहीं की। 

No comments: