टामसन मैदान में खादी-ग्रामोद्योग का उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
सात जनवरी को बच्चों की प्रतियोगिताएं और आगरा ग्रुप का खादी फैशन शो
गोण्डा में स्वदेशी को मिला समर्थन, खादी उत्पाद बने पहली पसंद
गोण्डा - उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गोण्डा के टामसन मैदान, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी–2025 में स्वदेशी उत्पादों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। प्रदर्शनी 29 दिसम्बर से 08 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें अब तक ₹124.60 लाख की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की जा चुकी है।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदर्शनी में खादी वस्त्र, ग्रामोद्योग उत्पाद, हस्तशिल्प, रेशमी व सूती परिधान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं तथा स्थानीय कारीगरों के उत्पाद लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी स्वदेशी उत्पादों की सराहना कर रहे हैं।
प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पांच जनवरी को रेनू मिश्रा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ तथा संस्कृति विभाग से पंजीकृत कलाकार तरुण कुमार यादव की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख तरबगंज श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया।
साथ ही बताया कि आगामी सात जनवरी को पूर्वाह्न दस बजे से विद्यालयी बच्चों के लिए निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं सायं को डी. सुजल ग्रुप, आगरा द्वारा भव्य खादी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक युवक-युवतियां प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभाग के लिए पांच व छः जनवरी को प्रदर्शनी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। खादी प्रदर्शनी न केवल स्थानीय कारीगरों को बाजार उपलब्ध करा रही है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने के संदेश को भी मजबूत कर रही है।
No comments:
Post a Comment