Dec 10, 2025

एंटी क्रप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ बीडीओ को किया अरेस्ट

लखनऊ - जालौन में खंड विकास अधिकारी को 
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया, झांसी से आई एंटीकरप्शन टीम ने उक्त कार्रवाई की। खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या सरकारी आवास में 1 लाख की रिश्वत ले रही थी । विकास कार्यों के भुगतान के एवज में उन्होंने घूस मांगा था, बीडीओ प्रतिभा शाल्या कदौरा विकासखंड में तैनात है। टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर उन्हें कदौरा थाने ले जाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एंटी क्रप्शन टीम ने कदौरा विकास खंड के सरकारी आवास से उन्हें गिरफ्तार किया।


No comments: