खड़ी मारुति वैन में अज्ञात कारणों से लगी आग, गाड़ी व सामान जलकर राख
फखरपुर (बहराइच), 15 दिसंबर 2025: थाना क्षेत्र के लखनपुर बहराइच मार्ग पर स्थित गजाधरपुर चौराहे के पास खड़ी मारुति वैन में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। धू-धूकर जल रही गाड़ी में रखे जूते-चप्पल व अन्य सामान जलकर राख हो गए।जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार पुत्र जुगल किशोर निवासी गुलाबी कॉलोनी, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच, जूता-चप्पल के थोक विक्रेता हैं। वे अपनी निजी मारुति वैन (नंबर: यूपी 83 ईआई 3884) में बहराइच से सामान लोड कर कैसरगंज की ओर जा रहे थे। गजाधरपुर चौराहे पर रुककर उन्होंने गाड़ी टेढ़वा रोड के किनारे साइड में खड़ी की और मार्केट की ओर दुकानदारों की तलाश में निकल पड़े।कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में आग लग गई है। रोहित दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी पूरी गाड़ी आग की चपेट में है। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग देखते रहे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई कुछ कर पाया। रोहित ने तत्काल अग्निशमन दल को फोन किया और पुलिस को भी सूचित किया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।

No comments:
Post a Comment