Dec 6, 2025

आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

 आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज, फखरपुर पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

फखरपुर, बहराइच में 26 अक्टूबर को हुई आत्महत्या के सिलसिले में हत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के कुंदासपारा निवासी मेराजुल पत्नी सिराज ने अपनी पुत्री के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना में विपक्षी इलियास पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाया।मेराजुल ने फखरपुर थाना में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि उनकी पुत्री और इलियास के बीच विवाह संबंधी बातचीत चल रही थी और फोन पर बातचीत भी हो रहा था। बावजूद इसके, इलियास ने धमकियाँ देकर व उनकी पुत्री को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।थाना अध्यक्ष फखरपुर संजीव चौहान ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 427/2025 के तहत इतिहास 108/351(3) बी एन एस के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments: