संदिग्ध परिस्थित में विवाहिता की मौत
मायके वालों ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप
बहराइच -कैसरगंज थानां अंतर्गत गंडारा में बुधवार को एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिसके गले के आस पास चोट के निशान मिले है , सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी लड़की को ससुराल के लोगों ने गला घोंट कर मार डाला है और घर के लोग फरार हो गये है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मायके के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया और अब ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।मृतिका के भाई शमीम अहमद पुत्र मुन्ना निवासी जनपद श्रावस्ती कस्बा इकौना मोहल्ला पटेल नगर ने कैसर गंज थाने में प्रथनापत्र देकर बताया कि उसकी बहन राबिया उम्र करीब 25 वर्ष की शादी करीब 5 साल पहले कैसरगंज इलाके के गेंडारा गांव निवासी सलमान पुत्र कल्लू से पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हैसियत के मुताबिक दान दजेह देकर किया था,कुछ दिन शादी शुदा जिंदगी ठीक ठाक चली लेकिन 2 साल के बाद से ससुरालियों के द्वारा अतिरिक दहेज, गाड़ी व काम काज करने के लिए रुपये की मांग करने लगे। दहेज की मांग इस कदर बढ़ गयी कि हर साल डेढ़ लाख रुपया देकर लड़की को ससुराल में रखा जा रहा था। मृतिका राबिया का पति सलमान बार बार कहता था अपनी लड़की को घर ले जाओ नही तो काम धंधा करने के लिए सालाना रुपया देते रहो। रुपये न मिलने से ससुराल के लोग राबिया का शारिरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। 10 दिसम्बर को अचानक ससुराल के लोगो ने मायके पक्ष को जानकारी दी कि राबिया की बीमार है उसे लखनऊ लेकर जा रहे है, तभी किसी अन्य व्यक्ति से सूचना मिली कि राबिया की मौत हो गई है। इकौना से जब मायके पक्ष के लोग गेंडारा गांव पहुंचे तो वहां राबिया की लाश चौकी पर रक्खी हुई थी और घर के सारे सदस्य फरार थे, कुछ लोग मिलककर राबिया को मिट्टी देने जा रहे थे तभी मायके वालों ने देखा कि उसका गला सूजा हुआ है और चोट के निशान है, मायके वालों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बॉडी मायके वालों को सौंप दी। कल 12 दिसंबर को इकौना में राबिया को मिट्टी दे दी गई। राबिया की मौत के बाद दो छोटे मासूम बच्चे बगैर मां के हो गये है, इधर मायके में मातम पसरा हुआ है, मायके पक्ष के लोग चाहते है पुलिस मामले की सही से जांच करके दोषी ससुरालियों पर सख्त कार्यवाही करें और हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषियों को सजा दिलवाए जाने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment