Dec 2, 2025

कैसरगंज में पुलिस सुरक्षा सुदृढ़, पैदल गश्त और वाहन चेकिंग से आम जनता में बढ़ा सुरक्षा विश्वास

 कैसरगंज में पुलिस सुरक्षा सुदृढ़, पैदल गश्त और वाहन चेकिंग से आम जनता में बढ़ा सुरक्षा विश्वास

बहराइच/कैसरगंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टीम ने कस्बे में पैदल गश्त कर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई और लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बनाए रखने के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है, जिससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत हो रही है और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगी है। पैदल गश्त से पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखती है और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करती है।

No comments: