कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिलाधिकारी ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित
गोण्डा - अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जनपद गोण्डा के पी.ए.सी. ग्राउन्ड में बेसिक शिक्षा विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, प्रोत्साहन तथा समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन एवं दिव्यांग बच्चों ने बड़ी उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शासन एवं प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाए।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 120 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल एवं विभिन्न उपकरणों का वितरण किया गया। यह वितरण विशेष अभियान के अंतर्गत किया गया जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को अधिक आत्मनिर्भर और गतिशील बनाना है। प्राप्तकर्ताओं के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी, जिससे कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा।
इसके अतिरिक्त बच्चों तथा प्रतिभागियों के लिए कई सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, शब्द-भेदी लक्ष्य, कबड्डी, मटकी फोड़ आदि प्रमुख रहे। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिलाधिकारी महोदया द्वारा मेडल, प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं ने न केवल बच्चों प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।
सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment