Dec 6, 2025

एक और बीएलओ की तबियत बिगड़ी, हायर सेंटर रेफर

गोण्डा - जिले में एक और BLO की काम के दबाव के चलते तबीयत बिगड़ गई, उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रकरण रूपईडीह ब्लॉक अंतर्गत बनगाई के शिक्षामित्र नानबच्चा का है । तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, आरोप है कि शिक्षामित्र नामबच्चा पर खंड शिक्षाधिकारी का दबाव था। परिजनों का आरोप है कि SIR के काम का उनपर दबाव था, नानबच्चा को पहले से बीपी का मरीज बताया  जा रहा है। हालत बिगड़ने पर नानबच्चा को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

No comments: