Dec 12, 2025

सनकी आशिक ने लक्ष्मी थापा को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ - राजधानी के पारा थानाक्षेत्र अंतर्गत काशीराम कालोनी में सनकी आशिक आकाश कश्यप ने युवती लक्ष्मी थापा को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि घर में घुसकर प्रेमिका लक्ष्मी थापा को गोली मारी गई, युवती के हाथ में गोली लगने के बाद घायलावस्था में लोकबंधु हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया। पीड़िता की बड़ी बहन राधिका थापा की तहरीर पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल से युवती ने आरोपी से बोलना बंद कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था, जिससे आहत होकर आरोपी ने लक्ष्मी को गोली मार दिया।

No comments: