ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
बहराइच।पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बहराइच द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो अलग–अलग माध्यमों से ज्ञापन सौंपा गया।पहले चरण में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बहराइच के जिला अध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह, जिला महासचिव अजय शर्मा, राजीव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हनुमान गुप्ता, सूरज, सलमान, अनिरुद्ध मिश्रा सहित संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विधायक सुभाष त्रिपाठी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान, सुविधाओं और कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई।दूसरे चरण में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रामनयन सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच के माध्यम से भी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अलग से ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज न किए जाने, खबर प्रकाशन के कारण उत्पीड़न पर रोक लगाने, मान्यता व बीमा जैसी सुविधाओं को ग्रामीण स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने तथा पुलिस–प्रशासन से समन्वय बेहतर किए जाने जैसी विभिन्न मांगें रखीं।बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ऐसे में उनके हितों की रक्षा और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन स्तर से प्रभावी पहल की जानी आवश्यक है। संगठन के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि माननीय मुख्यमंत्री जी इन मांगों पर सकारात्मक और शीघ्र निर्णय लेंगे।


No comments:
Post a Comment