लखनऊ। गोंडा से संचालित होने वाले लोकप्रिय न्यूज पोर्टल मां वाराही का 6 स्थापना दिवस आज राजधानी के कैफ़ी आज़मी प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के टैगलाइन "6 साल बेमिसाल" रही। इस मौके पर मां वाराही न्यूज पोर्टल की तरफ से "सोशल मीडिया का महत्त्व" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिस पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी अनीश अंसारी मौजूद रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता प्रथम जयंत सिंह तोमर, रिटायर्ड डीआईजी रंजीत सिंह, नगर पालिका परिषद करनैलगंज के पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आए उग्रसेन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया आज के समय में सबसे चर्चित शब्द है हालांकि ये कोई नई बात नहीं है। बचपन में भी इसका उपयोग बहुत होता था पर तब इसका न कोई अधिकृत नाम था और न सोशल मीडिया का ये तरीका था। उन्होंने कहा कि बचपन में भी हर गांव, हर मोहल्ले में दो चार लोग ऐसे होते थे जिन तक अगर कोई बात पहुंचा दी जाए तो वो पूरे मोहल्ले में फैल जाती थी। सोशल मीडिया इसी चीज का टेक्निकल नाम है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आदमी में आत्म प्रदर्शन की भावना ज्यादा बढ़ गई है इस वजह से सोशल मीडिया की लोकप्रियता भी बहुत तेजी से बढ़ी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी अनीश अंसारी ने कहा कि सोशल मीडिया आज के युग का वरदान है पर शर्त इतनी है कि इसका उपयोग सही तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि विचारों के आदान प्रदान के लिए सोशल मीडिया सबसे सशक्त माध्यम है।
वही विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता जयंत सिंह तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल आज के समय में लोग निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए कर रहे है जिस वजह से अक्सर गलत खबरें फैल जाती है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सबसे बड़ी भूमिका बच्चों के मां बाप की है। उन्हें ये देखना होगा कि उनके बच्चे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे है और क्या लिख रहे है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सबसे ज्यादा बच्चों कच्चे मन पर ही असर डालता है इसलिए मां बाप की जिम्मेदारी है कि बच्चों को सोशल मीडिया के सही प्रयोग की तरफ अग्रसित करें।
कार्यक्रम को रिटायर्ड DIG रंजीत सिंह व राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में मां वाराही न्यूज पोर्टल की तरफ से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली प्रतिभाओं को मां वाराही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वसीम अहमद, डॉ. फरीद खान , डॉ शकील अहमद, ज्वाला प्रसाद तिवारी, राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,लवलेश सिंह, सुधीर सिंह, आलोक सिंह,मनोज सिंह,गोकरन सिंह, विपिन सिंह, रानू मिश्रा, दुर्गेश कुमार वर्मा प्रधान, हारून प्रधान,पवन ओझा, गणेश पाण्डेय,विष्णु वर्मा, संतोष सिंह, संदीप सिंह, अजीत सिंह, सूरज सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विशिष्ट हस्तियों को मिला सम्मान
जिन अजीम शख्सियतों को सम्मानित किया उनमें अनीस अंसारी अपर मुख्य सचिव, अशोक कुमार सिंहप्रदेश अध्यक्ष आर जे डी,, जयंत सिंह तोमर ए जी ए प्रथम हाईकोर्ट,डी पी सिंह, राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया, आलोक कुमार सिंह, वसीम अहमद भारत टावर, प्रशांत मिश्रा उर्फ रानू भैया,वकील अहमद खान, अरुण कुमार शुक्ला पी एसओ मुख्यमंत्री, गणेश कुमार पांडेय, बेचन सिंह, ब्रजेश यादव इंस्पेक्टर जीआरपी, ज्वाला प्रसाद तिवारी, अशोक कुमार सिंह सहित अन्य कई विशिष्ट हस्तियों को मां वाराही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।












No comments:
Post a Comment