Dec 7, 2025

मिशन शक्ति फेज 5.0: ग्राम मरौचा में बहू-बेटी सम्मेलन

 बहु–बेटी सम्मेलन का आयोजन मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम मरौचा, थाना फखरपुर, 

बहराइच /फखरपुर _मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ग्राम मरौचा, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच में चौपाल लगाकर बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और बच्चियों को उच्चाधिकारी द्वारा दिये गए आदेश-निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में बालिकाओं की समस्याओं को समझते हुए महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। महिला संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए toll-free नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 आदि और साइबर अपराधों के लिए toll-free नंबर 1930 भी बताया गया।सरकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत कर समाधान के प्रयास किए गए।मिशन शक्ति टीम के साथ फखरपुर थानाध्यक्ष संजीव चौहान, उ0नि0 श्यामसिंह यादव, का श्रीराम साहनी, म0आ0 कुसुम चौधरी, का0 सोनू यादव और हे सत्येंद्र पटेल उपस्थित रहे।


No comments: