Dec 1, 2025

25 दिसम्बर तक अभियान संचालित कर बनाये जायेंगे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

 25 दिसम्बर तक अभियान संचालित कर बनाये जायेंगे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड 

बहराइच । शासन के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु 25 दिसम्बर 2025 तक अभियान संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार को निर्देश दिया है कि अर्न्त्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। डीएम श्री त्रिपाठी ने प्राचार्य, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बहराइच, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, आई.सी.डी.एस., जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जिसके दृष्टिगत योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवारों के समस्त सदस्यों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्गत कराये जाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान ऐसे परिवार जिनमें किसी एक ही सदस्य का कार्ड बना हुआ है, या कई सदस्यों के आयुष्मान कार्ड निर्गत नहीं किये गये हैं, ऐसे परिवारों के शत-प्रतिशत सदस्यों के गोल्डेन कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष के अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड से शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाय। डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान अधिकांश पात्र लाभार्थियों का योजनान्तर्गत कवरेज सुनिश्चित किया ताकि सभी गोल्डेन कार्डधारक सरकार की मंशानुरूप योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। डीएम श्री त्रिपाठी ने आमजन से अपील की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर/उप केन्द्र एवं पंचायत सहायक से सम्पर्क कर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनावाकर योजना का लाभ उठाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जनपद में अब 09 लाख 87 हज़ार लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। 

                    

No comments: